खरमास

प्रश्न: खरमास क्या है? यह शुभ है या अशुभ? ये कब से शुरू हुआ है और कब खत्म होगा? -विनय अग्रवाल
उत्तर: सद्‌गुरुश्री कहते हैं कि सूर्य हर राशि में एक-एक महीने रहता है। ये जब धनु राशि में आता है, तो यह माह खरमास कहलाता है। सूर्य के मकर में गोचर के साथ खरमास का अंत होता है। सूर्य के मकर में गोचर को मकर संक्रांति कहते हैं। यह मास आत्मिक जागरण के लिए उत्तम है। 
खरमास में मंगल कार्यों जैसे यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन, नामकरण संस्कार, नवीन कर्म/ करियर/ दुकान/ कार्यालय के शुभारंभ का निषेध बताया गया है। हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं मिलता। 

  • दान-पुण्य करें। 
  • जप-तप करें। 
  • इस माह मंत्र जप का विशेष महत्व होता है।
  • इस माह तीर्थ यात्रा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
  • नियमित सूर्यदेव को जल-अर्घ्य दें और उनकी पूजा-अर्चना करें।
  • खरमास में ब्राह्मण, गाय, गुरु और साधु-संतों की सेवा करनी चाहिए।
16 दिसंबर 2023 को धनु संक्रांति से खरमास शुरू हो रहे हैं जिसका समापन मकर संक्रांति पर 15 जनवरी 2024 को होगा. खरमास की अवधि एक महीने की होती है, शास्त्रों से अनुसार ये बेहद शुभ महीना माना जाता है, इसलिए इस दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. खरमास क्यों लगते हैं और इसे अशुभ क्यों माना गया है, आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा.

खरमास क्यों लगते हैं ? (Kharmas Katha)


जब सूर्य गुरु की राशि में होते हैं तो उस काल को गुर्वादित्य कहा जाता है, जो शुभ कामों के लिए वर्जित है. इसके पीछे पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव सदा अपने 7 घोड़ों पर सवार होकर गतिमान रहते हैं. सूर्य देव कभी रुकते नहीं, वह निरंतर ब्रह्माण की परिक्रमा लगाते हैं, यही वजह है कि समस्त प्रकृति गतिशील रहती है. धर्म ग्रंथ के अनुसार सूर्य क्षणभर के लिए भी रुक नहीं सकते क्योंकि अगर वह गतिहीन हो गए तो जनजीवन उथल-पुथल हो जाएगा.


सूर्य ने रथ में ‘खर’ को किया शामिल


कथा के अनुसार एक बार सूर्य अपने रथ पर सृष्टि की परिक्रमा लगा रहे थे तब हमेंत ऋतु में उनके घोड़े थक गए, पानी की तलाश में वह एक तालाव किनारे रुक गए लेकिन सूर्य देव का गतिमान रहना जरुरी था नहीं तो संसार में सकट आ जाता है. ऐसे में उन्होंने तालाब किनारे खड़े दो खर यानी कि गधों को अपने रथ में जोड़ लिया और दोबारा परिक्रमा के लिए चल दिए.


जब रथ में गधों को जोड़ा गया तो रथ की गति काफी धीमी हो गई लेकिन जैसे तैसे करके एक मास का चक्र पूरा हुआ और इस दौरान सूर्य देवता के घोड़ों ने आराम से विश्राम कर लिया. कहा जाता है कि, एक महीना पूरा होने के बाद सूर्य देव ने दोबारा अपने घोड़ों को रथ में लगा लिया और अब यही क्रम पूरे साल भर चलता रहता है और इसी समय को खरमास कहा जाता है.

खरमास में क्यों अशुभ माने गए हैं मांगलिक कार्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक कार्य शादी विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश आदि काम बृहस्पति की शुभ स्थिति पर विचार किया जाता है. लेकिन सूर्य देव जब बृहस्पति की राशि में धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो बृहस्पति का प्रभाव कम हो जाता है. वहीं सूर्य की गति भी धीमी होती है.यही वजह है कि खरमास में शुभ कार्य पर रोक लग जाती है, क्योंकि इसके परिणाम शुभ नहीं होते.


खरमास में न करें ये काम-

  • गृह निर्माण का कार्य नहीं करवाना चाहिए।
  • नए व्यापार या कार्य की शुरुआत न करें
  • खरमास में मुंडन, जनेऊ समेत सभी मागंलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।
  • खरमास में शादी-विवाह या सगाई से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।
अप्रैल माह के शुभ मुहूर्त- अगले माह 18 से 22 के अप्रैल के बीच पांच शुभ लग्न मुहूर्त का योग है। उसके बाद आगे जुलाई में शुक्र ग्रह के उदय के बाद फिर से मांगलिक कार्य आरंभ होंगे। जुलाई में आठ दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद अगस्त-सितंबर में कोई मुहूर्त नहीं बन रहा है। अक्टूबर में छह दिन और नवंबर में नौ दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है।खरमास की शुरुआत गुरुवार से हो गई है। इससे अगले एक महीने तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे। सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी। खरमास के दौरान पूजा-पाठ और हवन तो हो सकते हैं लेकिन किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाने चाहिए। पंचांग के अनुसार, भगवान सूर्य कुंभ राशि से निकलकर 14 मार्च की रात 12:24 बजे मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। सूर्य मीन राशि में 13 अप्रैल की रात 9:03 बजे तक रहेंगे। इसके बाद वह मेष राशि में प्रवेश करेंगे। 14 अप्रैल से मांगलिक कार्यक्रम हो सकेंगे। 

खरमास क्या है ?

खरमास की अवधारणा भारतीय पारंपरिक पञ्चाङ्ग या कैलेंडर से सम्बद्ध है। इसे सनातन या हिन्दू से सम्बंधित भी कहा जा सकता है।

राशियों की कुल संख्या बारह है :- मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ और मीन। सूर्य प्रत्येक राशि में १ महीने रहते हैं और उसे सौरमास कहा जाता है। १२ राशियों के आधार पर १२ मास या महीना भी होता है। राशियों के स्वामी इस प्रकार हैं :

  • मेष और वृश्चिक - मंगल।
  • वृष और तुला - शुक्र।
  • मिथुन और कन्या - बुध।
  • कर्क - चंद्र।
  • सिंह - सूर्य।
  • धनु और मीन - गुरु।
  • मकर और कुम्भ - शनि।

धनु और मीन गुरु की राशि है। गुरु की राशि अर्थात् धनु और मीन में जब सूर्य रहते हैं तो वह मास खरमास कहलाता है। जब सूर्य धनु राशि में हों तो पौष मास होता है। जब सूर्य मीन राशि में हों तो पौष मास होता है। अर्थात पौष व चैत्र दोनों सौरमास खरमास कहलाता है। अन्य प्रचलित कथा के अनुसार इस महीने सूर्य के रथ में खर (गदहा) जुड़ा रहता है। क्योंकी थका हुआ घोड़ा विश्राम करता है। चूंकि सूर्य के रथ को खर खींचता है इसलिए इस मास को खर-मास कहते हैं। गुरु गृह में होने से सूर्य का तेज मंद हो जाता है। समस्त सृष्टि, जीवन, के मुख्य आधार सूर्य ही हैं। समस्त शुभ/मांगलिक कार्यों का सम्पादन भी सूर्य की स्थिति के आधार पर ही किया जाता है अतः जब सूर्य मंद होते हैं तो किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य निषिद्ध हो जाता है।

खरमास में वर्जित कार्य की पूरी लिस्ट

धनु और मीन गुरु की राशि है। गुरु की राशि अर्थात् धनु और मीन में जब सूर्य रहते हैं तो वह मास खरमास कहलाता है। 
खरमास क्या होता है-What is Kharmas? 
खर शब्द, संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है गधा। खरमास से संबंधित प्रचलित मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि एक बार सूर्य देव सात घोड़ों के रथ पर ब्रह्मांड की परिक्रमा कर रहे थे और उन्हें कहीं भी रुकने की अनुमति नहीं थी। कहा जाता है कि अगर वह रुक जाते तो उसी दिन सारी गतिविधियां बंद हो जातीं। कुछ समय बाद, आराम न मिलने के कारण रथ से जुड़े घोड़े प्यासे और थक गए। यह देखकर सूर्य देव ने तनाव में आकर रथ को नदी के तट पर खड़ा कर दिया ताकि घोड़े अपनी प्यास बुझा सकें और थोड़ा आराम कर सकें।
जब सूर्य धनु राशि में हों तो पौष मास होता है। जब सूर्य मीन राशि में हों तो पौष मास होता है। अर्थात पौष व चैत्र दोनों सौरमास खरमास कहलाता है। अन्य प्रचलित कथा के अनुसार इस महीने सूर्य के रथ में खर (गदहा) जुड़ा रहता है। क्योंकी थका हुआ घोड़ा विश्राम करता है। चूंकि सूर्य के रथ को खर खींचता है इसलिए इस मास को खर-मास कहते हैं। गुरु गृह में होने से सूर्य का तेज मंद हो जाता है। समस्त सृष्टि, जीवन, के मुख्य आधार सूर्य ही हैं। समस्त शुभ/मांगलिक कार्यों का सम्पादन भी सूर्य की स्थिति के आधार पर ही किया जाता है अतः जब सूर्य मंद होते हैं तो किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य निषिद्ध हो जाता है।

खरमास में सभी तरह के मांगलिक कार्य निषिद्ध या वर्जित हैं। मांगलिक कार्यों में उपनयन-विवाहादि एवं नये कार्यों का आरम्भ एवं प्रवेश; गृहारम्भ, ग्रहप्रवेश, वधूप्रवेश आदि कार्य वर्जित हैं। पूजा-कथा मांगलिक कार्यों में नहीं आता है।

1 – कोई भी विवाह सम्बन्धी, चाहे रिश्ता पक्का करना या देखने दिखाने का कार्य आपको नहीं करना है।

2 – वाहन, घर, जमीन, गहने आपको नहीं खरीदने है।

3 – कोई मांगलिक कार्य जैसे बच्चे का मुंडन, नामकरण, गृहप्रवेश या घर में कोई पूजा जैसे सत्यनारायण की पूजा, देवी जागरण इत्यादि जैसे शुभ कार्य आपको नहीं करने है।

4 – आपको नए कपड़ों, जूते चप्पलों की भी खरीदारी नहीं करनी है, अगर आपके पास नए कपडे पहले से रखे भी जो आने अभी तक पहन के देखे नहीं है तो उनको भी खरमास में न पहने।

5 – खरमास में बहु बेटियों की विदाई भी नहीं करनी चाहिए अगर वह मायके में है तो ससुराल ना जाए और ससुराल है तो मायके ना जाए।

6 – कोई भी करियर सम्बन्धी नई नौकरी, या कोई भी नया बिज़नेस आपको इस समय शुरू नहीं करना है।

खरमास में वर्जित कार्य की पूरी लिस्ट

खरमास में मांगलिक कार्य क्यों नहीं करना चाहिये ?

खरमास में गुरु की राशि में स्थित होने के कारण सूर्य मन्द हो जाते हैं अर्थात शुभफल दायकत्व से रहित हो जाते हैं। इसलिये खरमास में किये गये कार्यों में सूर्य द्वारा प्राप्त होने वाला शुभफल प्राप्त नहीं हो सकता। अतः खरमास में मांगलिक कार्यों के लिये शास्त्रों में निषेध किया गया है।

अपवाद : खरमास में वर्जित कार्यों का एक अपवाद भी है। चैत्र माह में खरमास होने पर भी उपनयन किया जा सकता है।

खरमास और मलमास

खरमास और मलमास दोनों पूर्णतः अलग हैं। कुछ लोग दोनों को एक ही समझने की भूल कर बैठते हैं।


बृहस्पतिवार, 15 दिसंबर, 2022 से सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ खरमास का आगाज़ हो चुका है, जो साल 2023 में शनिवार 14 जनवरी की रात्रि 08:21 पर सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रविष्ट होने के साथ पूर्ण हो जाएगा। उदयातिथि के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व रविवार, 15 जनवरी को मनाया जाएगा।

  • दान-पुण्य करें। 
  • जप-तप करें। 
  • इस माह मंत्र जप का विशेष महत्व होता है।
  • इस माह तीर्थ यात्रा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
  • नियमित सूर्यदेव को जल-अर्घ्य दें और उनकी पूजा-अर्चना करें।
  • खरमास में ब्राह्मण, गाय, गुरु और साधु-संतों की सेवा करनी चाहिए।

18 मार्च से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, शनिदेव की बरसेगी अपार कृपा, प्रेम, स्वास्थ्य, व्यापार, आर्थिक पक्ष, सबकुछ रहेगा बढ़िया

खरमास में न करें ये काम-

  • गृह निर्माण का कार्य नहीं करवाना चाहिए।
  • नए व्यापार या कार्य की शुरुआत न करें
  • खरमास में मुंडन, जनेऊ समेत सभी मागंलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।
  • खरमास में शादी-विवाह या सगाई से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।

अप्रैल माह के शुभ मुहूर्त- अगले माह 18 से 22 के अप्रैल के बीच पांच शुभ लग्न मुहूर्त का योग है। उसके बाद आगे जुलाईⁿ


खरमास की अवधि एक माह की होती है, इसमें मांगलिक कार्य अशुभ माने जाते हैं. क्या आप जानते हैं खरमास क्यों लगते हैं. सूर्य और बृहस्पति से क्या है इसका संबंध. जानें खरमास की कथा


शास्त्रों में तुलसी को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी होती है वहां लक्ष्मी जी की कृपा सदा बनी रहती है. नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने वालों के घर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.




परिवार में सुख-समृद्धि आती हैहै, लेकिन तुलसी माता तभी शुभ फल प्रदान करती है जब नियमों का पालन किया जाए. 16 दिसंबर 2023 से खरमास शुरू होने वाला है ऐसे में तुलसी से जुड़ी कुछ खास बातों का जरुर ध्यान रखें, नहीं तो लक्ष्मी रूठ जाती है. जानें खरमास में तुलसी पूजा के नियम और विधि.

खरमास में तुलसी पूजा करें या नहीं

सूर्य देव जब धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो एक माह तक खरमास लग जाते हैं. खरमास की अवधि में सारे मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं लेकिन इस दौरान धार्मिक कार्य जारी रहते हैं. ऐसे में खरमास में तुलसी में जल चढ़ाना और शाम को दीपक लगाने से दोषों से मुक्ति मिलता है. मान्यता है कि खरमास ग्रहों के अशुभ प्रभाव बढ़ जाते हैं. में तुलसी की पूजा करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं और खुशहाली आती है.

खरमास में तुलसी पूजा में न करें ये गलती

खरमास के महीने में पड़ने वाली एकादशी, मंगलवार और रविवार के दिन तुलसी के पत्ते को न तोड़े, साथ ही इस दिन जल अर्पण भी नहीं करना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है. इसके साथ ही खरमास के दौरान तुलसी में सिंदूर न चढ़ाए.

खरमास 2023 कब से कब तक

16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा। जिसका समापन 14 जनवरी 2024 को होगा. खरमास के दौरान दान करने से तीर्थ स्नान जितना पुण्य फल मिलता है. इस दौरान जरूरतमंद लोगों, साधुजनों और दुखियों की सेवा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

क्या होता है खरमास 

सूर्य के धनु या मीन राशि में गोचर करने की अवधि को ही खरमास कहते हैं। सूर्यदेव जब भी देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन पर भ्रमण करते हैं तो उसे प्राणी मात्र के लिए अच्छा नहीं माना जाता और शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं। गुरु सूर्यदेव का गुरु हैं, ऐसे में सूर्यदेव एक महीने तक अपने गुरु की सेवा करते हैं। 

खरमास में खर का अर्थ 'दुष्ट' होता है और मास का अर्थ महीना होता है, इसे आप 'दुष्टमास' भी कह सकते हैं। इस मास में सूर्य बिलकुल ही क्षीण होकर तेज हीन हो जाते हैं। मार्गशीर्ष और पौष का संधिकाल खरमास को जन्म देता है, मार्गशीर्ष माह का दूसरा नाम 'अर्कग्रहण भी है' जो कालान्तर में अपभ्रंश होकर अर्गहण हो गया। अर्कग्रहण एवं पौष के मध्य ही यह खरमास पड़ता है। इन माहों में सूर्य की किरणें कमज़ोर हो जाती हैं इनके धनु राशि में प्रवेश के साथ ही राशि स्वामी गुरु का तेज भी प्रभावहीन रहता है और उनके स्वभाव में उग्रता आ जाती है।

खरमास पर क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य
गुरु के स्वभाव को भी उग्र कर देने वाले इस माह को खरमास-दुष्टमास नाम से जाना जाता है। देवगुरु बृहस्पति के उग्र अस्थिर स्वभाव एवं सूर्य की धनु राशि की यात्रा और पौष मास के संयोग से बनने वाले इस मास के मध्य शादी-विवाह, गृह आरंभ, गृहप्रवेश, मुंडन, नामकरण आदि मांगलिक कार्य शास्त्रानुसार निषेध कहे गए हैं। 

इन दिनों सूर्य के रथ के साथ अंशु तथा भग नाम के दो आदित्य, कश्यप और क्रतु नाम के दो ऋषि, महापद्म और कर्कोटक नाम के दो नाग, चित्रांगद तथा अरणायु नामक दो गन्धर्व सहा तथा सहस्या नाम की दो अप्सराएं, तार्क्ष्य एवं अरिष्टनेमि नामक दो यक्ष आप तथा वात नामक दो राक्षस चलते हैं।

खरमास लगने पर क्या करें
राज्यपद की लालसा रखने वाले, बेरोजगार नवयुवकों अथवा अधिकारियों से प्रताडित लोगों को प्रातः  सूर्य की आराधना करनी चाहिए। 

खरमास को लेकर कई तरह की भ्रांतियां एवं अनेक प्रकार की मान्यताऐं जनमानस में प्रचलित हैं। खरमास का संधि-विच्छेद करने पर ज्ञात होता है, खर यानि गधा और मास मतलब महीना। आइए जानते हैं खरमास में क्या करें क्या न करें।

खरमास की पौराणिक कथा

भगवान सूर्यदेव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर लगातार ब्रह्मांड की परिक्रमा करते रहते हैं। वे कहीं पर भी ठहरते नहीं हैं। मान्यता के अनुसार उनके रूकते ही जन-जीवन भी ठहर जाएगा और सारी सृष्टी का संचालन अस्त व्यस्त हो जाएगा। कथा के अनुसार एक बार जब सूर्यदेव के रथ में जुड़े हुए घोड़े लगातार चलने और विश्राम न मिलने के कारण भूख-प्यास से बहुत थक गए तो उनकी इस दयनीय दशा को देखकर सूर्यदेव का मन भी द्रवित हो गया। सूर्य देव ने सोचा कि घोड़े थोड़ा विश्राम कर लें और जल भी पी लें, इसके लिए वे उन्हें एक तालाब के किनारे ले गए, तभी सूर्य देव को ध्यान आया कि अगर उनका रथ रूका तो अनर्थ हो जाएगा। उसी समय वहां पर तालाब के किनारे दो खर यानि गधे मौजूद थे। भगवान सूर्यदेव घोड़ों को पानी पीने और विश्राम देने के लिए छोड़े देते हैं और खर अर्थात गधों को अपने रथ में जोत देते हैं।

घोड़े की गति जितनी तेज होती है, गधे की गति उतनी ही मंद होती है। इसी कारण रथ की गति धीमी हो जाती है। इसी तरह से एक मास का चक्र पूरा होता है, तब तक घोड़ों को विश्राम भी मिल चुका होता है, इस तरह यह क्रम चलता रहता है और हर सौर वर्ष में एक सौर खर मास कहलाता है। इसलिए खरमास के दिन प्रतिवर्ष आते हैं। गधे को संस्कृत में खर कहते हैं इसी कारण से पौष माह को खरमास कहा जाता है। 
खरमास धनु संक्रांति से आरंभ होते हैं, इसलिए इस दिन लोग सूर्य को अर्घ्य देते हैं। धनु संक्रांति के दिन सत्यनारायण की कथा का पाठ भी किया जाता है और भगवान को मीठे पकवानों का भोग लगाया जाता है।  

विज्ञान हो या धर्म, पृथ्वी पर सूर्य के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रकृति की सकारात्मक उर्जा की आवश्यकता पड़ती है। उर्जा के देवता सूर्य दिसम्बर माह के मध्य में धनु राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास प्रारम्भ हो जाएगा। देखा जाए तो साल में दो बार खरमास का समय आता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब-जब सूर्य बृहस्पति की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं, तब-तब खरमास लगता है।

किवदंति के अनुसार खरमास महत्व को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने के लिए एक कथा कही जाती है जिसमें बताया जाता है कि सूर्य अपने सात घोड़ों के रथ पर बैठकर ब्रह्मांड की परिक्रमा करते हैं और परिक्रमा के दौरान भगवान सूर्य का रथ एक क्षण के लिए भी कहीं नहीं रूकता है। लेकिन सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में वर्षभर दौड़ते-दौड़ते सूर्य के सातों घोड़े थक जाते हैं इसलिए कुछ अन्तराल के लिए घोड़ों को विश्राम एवं जल पीने के लिए रथ की भागदौड़ खर को सौंप दी जाती है जिसके कारण सूर्य के रथ की गति में परिवर्तन आ जाता है। किवदंति अनुसार गधे यानी खर, अपनी मन्द गति से खरमास के समय रथ को संचालित करते हैं जिसके फलस्वरूप सूर्य का तेज क्षीण होकर धरती पर प्रकट होता है। मकर संक्रांति के दिन से सूर्य पुनः अपने सात अश्वों पर सवार होकर आगे बढ़ और धरती पर सूर्य का तेजोमय प्रकाश धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।

खरमासः क्या करें, क्या न करें खरमास के दौरान विवाह आदि जैसे शुभ मांगलिक कार्य, मुण्डन, यज्ञोपवीत, वर-वरण, वधू प्रवेश, कुआं, तालाब, बावड़ी, उद्यान के आरम्भ एवं व्रतारंभ, उद्यापन, षोडश महादान, प्याऊ लगाना, शिशु संस्कार, देव प्रतिष्ठा, दीक्षाग्रहण, प्रथम बार तीर्थ यात्रा, सन्यास ग्रहण, कर्णवेध, विद्यारम्भ, राज्याभिषेक तथा रत्नभूषणादि कर्म एवं अन्य मांगलिक कार्य स्थगित रहते हैं। खरमास में केवल मांगलिक कार्य नहीं किए ज हैं लेकिन खरमास में किसी भी वस्तु के क्रय-विक्रय की मनाई नहीं है, परंतु अधिकांश जनमानस मकर संक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण होते ही जमीन, मकान, वाहन की खरीद आदि शुभ आवश्यक कार्य करते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

लो शू अंकज्योतिष 02 | Ch. 00 Lo Shu: Definition, Nature and History

लो शू अंकज्योतिष 02 | Ch. 20 Number, Missing Number, Remedies and Repeat Numers

400 वर्षों में उत्तरी चुंबकीय ध्रुव के बदलाव